दुनिया की सबसे छोटी क़ैदी आज इस्राईल की जेल से रिहा होगी!!
इस्राईल का ज़ायोनी शासन फ़िलिस्तीन की सबसे छोटी क़ैदी लड़की आज़ाद करेगा।
टीवी शिया फ़िलिस्तीन की न्यूज़ एजेंसी ने एक फ़िलिस्तीनी वकील राईया ग़ौशा के हवाले से ख़बर दीः इस्राईल ने फ़िलिस्तीन की लड़की दीमा अलवावी जो कि दुनिया की सबसे छोटी क़ैदी है और जो इस समय इस्राईल की जेल में है की आज़ादी पर मोहर लगा दी है।
दीमा इस समय इस्राईल की हशारून जेल में है और उसको आज आज़ाद किया जाना है।
ग़ौशा ने कहाः इसराइल कारागार संगठन ने आख़िरकार फ़िलिस्तीनी क़ैदी केन्द्र की तरफ़ से की जाने वाली लगातार मांगो और बनाए जाने वाले दबाव पर झुकते हुए दीमा की आज़ादी की अनुमति दे दी है।
इस वकील का कहना है कि दीमा को चार महीने की जेल की सज़ा सुनाई गई थी।
स्पष्ट रहे कि ज़ायोनी सैनिकों ने दीमा को अलख़लील में यहूदी कालोनी के पास गिरफ़्तार किया था। उस समय उसका जुर्म यह था कि वह एक यहूदी कालोनी के पास टहल रही थी।
नई टिप्पणी जोड़ें