सऊदी अरब के कारण यमन में फल-फूल रहा है अलक़ायदा

न्यूज़ एजेंसी रायटर्ज़ ने अपनी एक रिपोर्ट में दावा किया है कि यमन पर सऊदी अरब के नेतृत्व में जारी हमला इस देश में अलक़ायदा के नेटवर्क के फैलने और उसके शक्तिशाली होने का कारण बना है

टीवी शिया इस रिपोर्ट में आया है कि यमन पर सऊदी अरब के हमले ने यमन में अलक़ायदा के आर्थिक साम्राज्य के फैलने और तरक़्क़ी का कारण बना है।

इस रिपोर्ट में यमन में 12 से अधिक डेप्लोमेट, सुरक्षा प्रबंधक, क़बीलों से सरदारों और अलमकला शहर के लोगों से की गई बातचीत को शामिल किया गया है इस रिपोर्ट के अनुसार यमन में जारी जंग के नतीजों में से एक यह है कि इस समय यमन में अलक़ायदा के हाथ में एक छोटी सी हुकूमत है और यह लोग शहर के छोटे बड़े बैकों और इस हर की बंदरगाहों पर टैक्स को बढ़ाकर पैसा वसूल रहे हैं।

इस रिपोर्ट के अनुसार इस समय अलक़ायदा ने 600 किलोमीटर के क्षेत्रफल पर क़ब्ज़ा कर रखा है और और हज़रमूत प्रांत के अलमकला शहर को अपनी केन्द्र बना रखा है इस शहर की आबादी 5 लाख है।

रायटर्ज़ ने लिखा इस समय अलमकला में एक हज़ार के क़रीब अलक़ायदा के आतंकवादी मौजूद हैं यह गुट आरपीची लगी मोटर बोट के माध्यम से कश्तियों से टैक्स वसूलते हैं।

इस रिपोर्ट के अनुसार यमन में इस गुट के आर्थिक स्रोतो में एक राष्ट्रीय तेल कंपनी का इस शहर में प्रवेश है जिससे अलक़ायदा ने 1.4 मिलयन डॉलर वसूले हैं और इसके अतिरिक्त प्रतिदिन अलमकला शहर की बंदरगाह पर आने वालो पेट्रो पदार्थों और दूसरी चीज़ें के माध्यम से दो मिलयन डॉलर प्राप्त करता है।

रायटर्ज़ ने अपनी रिपोर्ट के अंत में लिखाः अमरीकी समर्थन प्राप्त सऊदी अरब के नेतृत्व में यमन पर जारी जंग ने अरब प्रायद्वीप में अलक़ायदा को पिछले बीस सालों के मुक़बाले में अधिक शक्तिशाली कर दिया है।

नई टिप्पणी जोड़ें