फ़िलिस्तीनियों के फ़िलिस्तीन से बाहर निकाल दोः यहूदी धर्मगुरु
क़ुद्स इन्तेफ़ाज़े की प्रगति के साथ ही यहूदी धर्गुरु इस्हाक़ यूसुफ़ ने फ़िलिस्तीनियों के विरुद्ध फ़तवा देते हुए यहूदियों से कहा है कि फ़िलिस्तीनियों को अतिक्रमित ज़मीनों से बाहर निकाल दें।
टीवी शिया ज़ायोनी विश्लेषक अफ़ीशाई बिन हाइम ने इस्राईल के चैनल 10 से बात करते हुए कहाः इस्राईल के प्रसिद्ध धर्मगुरु ने फ़िलिस्तीनियों के विरुद्ध अपने कट्टपंथी और उत्तेजक बयान में कहा है कि इस्राईल में गैर यहूदियों के वजूद हराम है।
ज़ायोनी शासन ने चैनल ने इस धर्मगुरु के इस फ़तवे को भी दिखाया जिसमें उन्होंने दावा कियाः शरीअत के क़ानून के अनुसार इस्राईल में ग़ैर यहूदियों का होना हराम है अगर मेरे पास शक्ति होती तो मैं एक भी फ़िलिस्तीनी को इस्राईल में रहने न देता, लेकिन हमारे हाथ बंधें हैं हमारे पास मसीह के इन्तेज़ार के अवाला और कोई चारा नहीं है उसके आने पर ही सारी समस्याओं से नजात मिलेगी।
उन्होंने कहाः एक ग़ैर यहूदी तभी इस्राईल में रह सकता है कि जब वह यहूदियों के शरीअत को मान ले और उनका धर्म अपना ले।
नई टिप्पणी जोड़ें