विस्फोटक बेल्ट में तकनीकी ख़राबी से 30 आतंकी मरे
विस्फोटक बेल्ट में तकनीकी ख़राबी आ जाने के कारण दाइश के तीस आतंकवादी इराक़ में मारे गए
टीवी शिया सूमरिया न्यूज़ के अनुसार दाइश के तीस आतंकवादी एक विस्फोटक बेल्ट में तकनीकी ख़राबी के बाद अचानक फट जाने से मारे गए यह घटना इराक़ के करकोक प्रांत की है।
सुरक्षा सूत्र ने नाम न बताए जाने की शर्त पर कहाः करकोक प्रांत के रबीज़ा गाँव में सेना के विरुद्ध विस्फोटक बेल्टों के माध्यम से हमला करने के लिये एकत्र हुए थे कि अचानक एक बेल्ट में गलती से धमाका हो गया जिसके कारण आईएस के तीन आतंकवादी मारे गए और 15 घायल हुए हैं।
मरने वालों में दाइश के कई कमांडर भी शामिल हैं।
सूत्र के अनुसार दाइश ने अपने बहुत से सदस्यों को सलाहुद्दीन प्रांत के पर्वतीय क्षेत्र हमरीन और अलास के तेल केन्द्रों पर इराक़ी सेना पर हमले के लिये रबीज़ा गाँव में तैयार कर रखा था।
नई टिप्पणी जोड़ें