दैरुज्ज़ूर पर आईएस का रासायनिक हमला
दाइश के आतंकियों ने एक बार फिर सीरिया के दैरुज़्ज़ूर प्रांत पर रासायनिक हथियारों से हमला किया है।
समाचार एजेंसी रोयटर्ज़ के अनुसार, मंगलवार की सुबह दाइश के आतंकियों ने सीरिया के इस दक्षिणी प्रांत में सीरियाई सेना की एक वायु छावनी पर मस्टर्ड गैस से हमला किया। इस हमले में कई लोग घायल हुए हैं।
रिपोर्ट मिलने तक इस हमले का शिकार होने वालों का सटीक आंकड़ा जारी नहीं हुआ था। कहा जाता है कि दाइश ने यह हमला दैरुज़्ज़ूर के दक्षिणी भाग में स्थित हवाई अड्डे पर क़ब्ज़ा करने के लिए किया था।
सीरिया का दैरुज़्ज़ूर प्रांत स्ट्रैटिजिक दृष्टि से अहम क्षेत्र है और इसी से दाइश का गढ़ रक़्क़ा जुड़ा हुआ है और रक़्क़ा इराक़ में सक्रिय दाइश के तत्वों के लिए संपर्क पुल की तरह है।
पिछले कुछ महीनों से सीरियाई सेना व स्वंयसेवी बलों की सफलताओं से बौखलाए दाइश ने अपने अपराध और तेज़ कर दिए है। सीरिया में पिछले पांच साल से विदेश समर्थित आतंकवादी गुट सक्रिय हैं।
नई टिप्पणी जोड़ें