अमरीका, बढ़ता इस्लामोफोबिया, मुसलमानों के विरुद्ध हथियारबंद रैली निकाली गई

अमरीका के राज्य टेक्सास में कट्टरपंथियों के एक गुट ने मुसलमानों के विरुद्ध हथियार लेकर रैली निकाली है।

सशस्त्र कट्टरपंथियों के गुट ने टेक्सास के शहर दक्षिणी डलास की नेशन आफ़ इस्लाम मस्जिद के सामने जमा भी हुए किन्तु इन सशस्त्र कट्टरपंथियों की संख्या उन लोगों के मुक़ाबले में बहुत कम थी जो उसी दौरान मुसलमानों के समर्थन में प्रदर्शन कर रहे थे।

मुस्लिम विरोधी कट्टरपंथियों के गुट ने अपने हाथों में बंदूक़ें और अमरीकी झंडे उठा रखे थे। वह कैमो फ़्लाज वर्दियां पहने हुए थे। इसी दौरान दक्षिणी डलास के सैकड़ों नागरिकों ने जिनमें अधिकतर संख्या श्वेत वर्ण के अमरीकियों की थी, मार्टिन लूथर किंग स्ट्रीट पर मुस्लिम विरोधी रैली के विरुद्ध प्रदर्शन किए।

इस अवसर पर भारी संख्या में पुलिस बल को दोनों गुटों के बीच तैनात कर दिया गया था। मुस्लिम विरोधी रैली में भाग लेने वाले थोड़े ही समय बाद क्षेत्र से भाग निकले जिसके कारण कोई टकराव नहीं हुआ।

ज्ञात रहे कि अमरीकी अश्वेत वर्ण के एंटी मास्क ग्रुप ने हालिया महीनों के दौरान मुसलमानों के विरुद्ध सशस्त्र रैली निकालना शुरु कर दी हैं किन्तु अमरीकी पुलिस और सुरक्षा बल उन्हें रोकने के लिए कोई कार्यवाही नहीं कर रहे हैं।

नई टिप्पणी जोड़ें