मुसलमान होने के जुर्म में एक परिवार को फ्लाइट से उतारा

यूनाइटेड एयरलाइंस के विमान चालक ने उड़ान भरने से पहले पांच व्यक्तियों पर आधारित एक मुसलमान परिवार से विमान से उतरने के लिए कहा।

ईमान उम्मी साअद शिबली नाम के व्यक्ति और उसकी पत्नी तथा तीन बच्चों को शिकागो हवाई अड्डे पर विमान से उतार दिया गया। यह लोग शिकागो से वांशिग्टन जाने के लिए विमान में सवार हो चुके थे। विमान चालक ने शिबली के किसी प्रश्न का उत्तर दिये बिना कहा कि सुरक्षा कारणों से ऐसा किया जा रहा है।

इंडीपेन्डेन्ट की रिपोर्ट के अनुसार इस्लाम- अमेरिका संबंधों की परिषद ने इस मुसलमान परिवार की ओर से यूनाइटेड एयरलाइंस के अधिकारियों के नाम पत्र भेजा है और उनसे संबंधित कर्मचारियों के विरुद्ध कार्यवाही करने की मांग की है। कहा जा रहा है कि शिबली के परिवार के विमान से निकल जाने के बाद इस विमान कंपनी ने कई बार उससे क्षमा मांगी और दूसरी उड़ान में उनके लिए सीट रिज़र्व कर दी।

इस्लाम- अमेरिका संबंधों की परिषद के निदेशक अहमद रेहाब ने शिकागो में एक विज्ञप्ति में लिखा है कि इस बात से हम थक गये हैं कि विदित में इस्लामी आवरण के कारण और किसी प्रमाण के बिना सुरक्षा के बहाने यात्रियों को विमान से यात्रा करने से रोका जाता है। उन्होंने आगे कहा कि सुरक्षा का उद्देश्य यात्रियों की सुरक्षा है न कि उन्हें डराना, अपमान करना और यात्रा करने से रोक देना।

पिछले वर्ष मई महीने में भी ताहिरा अहमद नाम की एक मुसलमान महिला को डिब्बा बंद खाना रखने के कारण यूनाइटेड एयरलाइंस से यात्रा करने से रोक दिया गया था। विमान कर्मियों ने कहा था कि संभव है कि वह इस डिब्बे का प्रयोग हथियार के रूप में करे।

नई टिप्पणी जोड़ें