नजफ़ में फातेमा ज़हरा हाल का उद्घाटन + तस्वीरी रिपोर्ट
इराक़ के पवित्र नगर नजफ़े अशरफ़ में हज़रत अली अलैहिस्सलाम के रौज़े के विस्तार की परियोजना के अंतर्गत एक भव्य समारोह में पैग़म्बरे इस्लाम की सुपुत्री हज़रत फ़ातेमा ज़हरा के नाम पर एक प्रांगण का उद्घाटन हुआ।
इस अवसर पर हज़रत अली अलैहिस्सलाम के रौ़ज़े के मुतवल्ली नेज़ार हाशिम ने इस्लामी क्रांति के वरिष्ठ नेता, आयतुल्लाह सीस्तानी और सभी वरिष्ठ धर्मगुरुओं का आभार प्रकट करते हुए कहा कि उन्होंने इराक़ में पवित्र स्थलों के पुनर्निर्माण और विस्तार के लिए अत्यधिक सहायता की है।
ईरान की इस्लामी क्रांति के वरिष्ठ नेता के कार्यालय के प्रमुख हुज्जतुल इस्लाम मुहम्मदी गुलपायगानी और अनेक इराक़ी धर्मगुरुओं व सरकारी अधिकारियों की उपस्थिति में यह समारोह आयोजित हुआ।
नई टिप्पणी जोड़ें