काबे के इमाम को नहीं मिला वीज़ा, भारत यात्रा स्थगित

रियाज़ में भारतीय दूतावास ने ख़ाना –ए- काबा के इमाम और प्रसिद्ध वहाबी प्रचारक को भारत की वीज़ा देने से इनकार कर दिया है।

टीवी शिया जमीयत उलेमा-ए-हिंद के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना अरशद मदनी की माने तो तमाम प्रक्रिया पूरी करने के बाद भी भारतीय विदेश मंत्रालय ने काबे के इमाम को वीजा नही दिया है जिसके कारण खाना-ए-काबा के इमाम के अमन कॉफ्रेंस व विशेष नमाज को लेकर सहारनपुर के देवबंद, पटना , बरेली व लखनऊ में हुई मुकम्मल तैयारियां धरी रह गई है।

टाइम्स आफ़ इंडिया के अनुसार वीज़ा न मिल पाने के कारण बिहार के गाँधी मैदान में शेख़ आले अबी तालिब की इमामत में होने वाली जुमे की नमाज़ के कार्यक्रम को रद्द कर दिया गया है।

सऊदी समाचार पत्र सबक़ ने लिखाः अत्तौहीद प्रशिक्षण केन्द्र के प्रमुख मुतीउर्रहमान ने उनको वीज़ा न दिये जाने की बात बताते हुए कहाः वह अमन कांफ्रेंस में भी प्रमुख अतिथि थे।

जहां एक तरफ़ काबे के इमाम को वीज़ा न दिये जाने को कुछ लोग भारत के ग़लत क़दम के तौर पर देख रहे हैं वही कुछ विश्लेषकों का कहना है कि भारत द्वारा आले अबी तालिब को वीज़ा न दिये जाने का कारण उन पर होने वाले संभावित हमले को रोकना (जैसा कि इससे पहले भी भारत में एक दूसरे वहाबी प्रचारक आएज़ अलक़रनी पर हमला हो चुका है) और वहाबी प्रचारकों द्वारा कट्टरपंथी बयानों औऱ उनके द्वारा सीरिया में सक्रिय आतंकवादी संगठनों का समर्थन करना है।

स्पष्ट रहे कि अमरीका के विदेशमंत्री जान कैरी ने भी ब्रसेल्स में आतंकवादी धमाके के बाद सऊदी अरब के शाही ख़ानदान को वहाबी विचारधारा और आतंकवादियों की पैदावार के लिये जिम्मेदार ठहराया था।

नई टिप्पणी जोड़ें