मिस्र का यात्री प्लेन हाइजैक
मिस्र के एक हवाई जहाज को हाइजैक कर लिया गया है। इस विमान में अभी 81 लोग सवार थे। बाद में इस जहाज में मौजूद सभी यात्रियों को आतंकी ने छोड़ दिया जबकि पांच विदेशी नागरिकों के साथ-साथ, जहाज के क्रू मेंबर और पॉयलट को बधंक बना कर रखा है। हाइजैक करने के बाद विमान को लारनाका एयरपोर्ट पर उतारा गया।
न्यूज एजेंसी रॉयटर्स की खबरों के मुताबिक प्लेन को हाइजैक करने वाले आतंकी ने अपने शरीर पर विस्फोटक बांध रखा है।
इजिप्ट एयरलाइंस ने अपना जहाज हाइजैक होने की अधिकारिक तौर पर घोषणा कर दी है। इजिप्ट एयरलाइंस ने ट्वीट करके बताया है कि उनका जहाज MS181 हाइजैक हो गया।
इजिप्टएयर ने ट्वीट करके जानकारी दी है कि अभी भी आतंकियों से बातचीत जारी है। अभी तक के समझौते के तहत सभी यात्रियों को छोड़ दिया गया है। जबकि क्रू मेंबर और विदेशी नागरिकों को बंधक बना कर रखा गया है।
इजिप्टएयर ने ट्वीट के जरिए इमरजेंसी कॉल सेंटर नंबर और इंटरनेशनल नंबर की जानकारी दी है। इस पर लोग अपने घरवालों के बारे में पूरी जानकारी ले सकते हैं।
नई टिप्पणी जोड़ें