सेना ने ऐतिहासिक शहर तदमुर को कराया आज़ाद, यूनेस्को ने दी यह प्रतिक्रिया

सीरियाई सेना ने स्वयंसेवी बलों की सहायता से ऐतिहासिक शहर तदमुर से आतंकवादियों के मार भगाया है और इस समय इस शहर पर सीरियाई सेना का क़ब्ज़ा है।

टीवी शिया सीरिया के सरकारी चैनल ने आज सैन्य सूत्रों के हवाले से ख़बर दी है कि सीरियाई सेना ने तदमुर के ऐतिहासिक शहर पर क़ब्ज़ा करने के बाद इस समय आईएस के आतंकवादियों का पीछा कर रही है ताकि इस शहर को पूरी तरह से आतंकवादियों से साफ़ किया जा सके।

इस शहर को पाल्मायरा भी कहा जाता है।

टीवी शिया सीरिया सेना और उसके सहयोगियों ने रूसी विमानों की बमबारी के साथ सीरिया के ऐतिहासिक शहर तदमुर में प्रवेश किया और आतंकवादियों की तरफ़ से बिछाई गई बारूदी सुरंगों को निष्क्रिय करते हुए इराक़ और सीरिया के बीच के रास्तों को आतंकवादियों के कंट्रोल से आज़ाद करा दिया है।

पिछले दिन ख़बर आई थी कि सीरियाई सेना ने तदमुर के ऐतिहासिक किले को स्वतंत्र करवा दिया है और आईएस के आतंकवादियों एवं सेना के बीच भीषण युद्ध जारी था।

तदमुर शहर की आज़ादी पर यूनेस्को ने प्रतिक्रिया देते हुए कहाः एक साल तक बरबादी देखने के बाद आज ऐतिहासिक शहर तदमुर ने सीरियाई सेना और स्वयंसेवी बलों की सहायता से आज़ादी का मुंह देखा है जिसमें सीरियाई सेना और स्वयंसेवी बलों का बड़ा हाथ रहा है कि उन्होंने केवल आज के दिन (रविवार को) ही शहर तमसील, क़ुसूर की पहाड़ियां, एयरपोर्ट और दीदमान होटल और मैदाने अलज़ेराआ को आज़ाद कराया है।

मई 2015 को दाइश के आतंकवादियों ने इस शहर को लोगों को बंधक बनाने के बाद से ही इस ऐतिहासिक शहर की लूटपाट शुरू कर दी थी, इन आतंकवादियों ने इस शहर के बहुत से ऐतिहासिक महत्व वाली चीज़ों को नष्ट कर दिया है।

नई टिप्पणी जोड़ें