सीरिया से रूसी सेना के हटने की ख़बर के तुरन्त बाद अन्नुस्रा फ्रंट ने नये हमलों की दी धमकी

आतंकवादी संगठन अन्नुसरा फ्रंट ने एलान किया है कि 48 घंटे के अंदर सीरिया पर नया हमला किया जाएगा।

टीवी शिया अन्नुसरा फ्रंट के एक सरग़ना ने कहाः रूस वालों की हार स्पष्ट है, और 48 घंटे के अंदर हम सीरिया पर नया हमला करेंगे।

इस सरग़ना ने कहा कि अगर सीरिया को रूस का हवाई समर्थन प्राप्त न होता तो आज यह गुट लाज़ाक़िया में होता।

अलक़ायदा से संबंधित इस आतंकवादी संगठन का यह बयान रूस के उस बयान के बाद आया है जिसमें कहा गया है कि रूस अपनी सेना को सीरिया से बाहर निकालेगा।

नई टिप्पणी जोड़ें