सऊदी अरब है पूरी दुनिया के लिये सबसे बड़ा ख़तरा

लेबनान के हिज़्बुल्लाह संगठन की कार्यकारी परिषद के उपप्रमुख ने कहा है कि सऊदी अरब आज पूरे क्षेत्र के लिए ख़तरे में परिवर्तित हो गया है

और अगर इस्राईल लेबनान के विरुद्ध युद्ध आरंभ करता है तो उसका ज़िम्मेदार सऊदी अरब होगा। अलमनार टीवी चैनल की रिपोर्ट के अनुसार शेख नबील क़ावूक़ ने रविवार को दक्षिणी लेबनान के सुरैफ़ा कस्बे में आयोजित एक विशेष कार्यक्रम में कहा कि सऊदी अरब पूरे मध्यपूर्व की जनता के लिए खतरे में परिवर्तित हो गया है। नबील फारूक़ ने वहाबी विचार धारा को मानवता के लिए ख़तरा बताया और कहा कि पश्चिमी धीरे- धीरे इस खतरे को समझ जायेंगे क्योंकि वे समझ गये हैं कि जो लोग लंदन, मैड्रीड और पेरिस में स्वयं को उड़ा लेते हैं उन सब की “वहाबियत” नाम की एक ही विचारधारा है।

हिज़्बुल्लाह की कार्यकारी परिषद के उप प्रमुख ने कहा कि आज लेबनान के विरुद्ध सऊदी अरब के शत्रुतापूर्ण फैसले से पूरे विश्वास के साथ कहा जा सकता है कि सऊदी व्यवस्था आतंकवादी व्यवस्था व सरकार है जो लेबनान, लेबनानी राष्ट्र और प्रतिरोध पर अतिक्रमण कर रही है। शैख़ क़ावूक़ ने कहा कि सऊदी अरब एक दिन भी प्रतिरोध के मोर्चे में नहीं रहा है और उसका परोक्ष युद्ध सदैव प्रतिरोध के विरुद्ध रहा है परंतु यह युद्ध आज स्पष्ट हो गया है।

उन्होंने बल देकर कहा कि आज प्रतिरोध अपनी शक्ति के शिखर पर पहुंच गया है और अगर इस्राईल यह सोच रहा है कि हिज़्बुल्लाह को आतंकवादी कह देने से समीकरण उसके लिए परिवर्तित हो जायेंगे तो उसे जान लेना चाहिये कि प्रतिरोध वर्ष 2006 में 33 दिवसीय युद्ध से बड़ी पराजय का स्वाद चखाने के लिए तैयार है।

नई टिप्पणी जोड़ें