हिज़्बुल्लाह को आतंकवादी कहने वाला ख़ुद आतंकवादी है
इराक़ के विदेशमंत्री ने हिज़्बुल्लाह के महासचिव से मुलाक़ात करके प्रतिरोध के मोर्चे के विरुद्ध सऊदी अरब के षड्यंत्रों के बारे में चर्चा की है।
इब्राहीम जाफ़री ने दक्षिणी बैरूत के ज़ाहिया क्षेत्र में सैयद हसन नसरुल्लाह से मुलाक़ात की। इस भेंटवार्ता में उन्होंने अरब लीग के विदेश मंत्रियों की बैठक के वातावरण विशेषकर हिज़्बुल्लाह व ईरान के ख़िलाफ़ सऊदी अरब के षड्यंत्र के बारे में बात की।
ज्ञात रहे कि इब्राहीम जाफ़री ने अरब संघ के विदेश मंत्रियों के सम्मेलन में लेबनान के हिज़्बुल्लाह संगठन के महासचिव सैयद हसन नसरुल्लाह को अरब जगत का नायक बताते हुए यह कहा था कि हिज़्बुल्लाह और इराक़ी स्वयंसेवी बल सहित प्रतिरोधकर्ता गुट, अरबों के सम्मान व प्रतिष्ठा का कारण हैं। उन्होंने कहा था कि जो भी हिज़्बुल्लाह और इराक़ के स्वयंसेवी बलों को आतंकी कहता है वह स्वयं आतंकवादी है।
ज्ञात रहे कि फ़ार्स की खाड़ी सहयोग परिषद और अरब लीग के विदेश मंत्रियों ने ट्यूनीशिया व क़ाहेरा में अपनी बैठकों में लेबनाान के हिज़्बुल्लाह को आतंकी संगठन बताया था जिसपर लेबनान, इराक़ व अल्जीरिया के प्रतिनिधियों ने कड़ी आपत्ति की थी जिसके बाद दोनों ही बैठकों का घोषणापत्र बिना सर्वसम्मति के पारित हुआ था।
इराक़ के विदेश मंत्री इब्राहीम जाफ़री ने कहा कि हिज़्बुल्लाह संगठन आतंकियों के विरुद्ध संघर्ष का ध्वजवाहक संगठन है।
बैरूत की यात्रा पर पहुंचे इब्राहीम जाफ़री ने कहा कि हिज़्बुल्लाह का तरह इराक़ी स्वयंसेवी बल हश्दुश्शादी भी आतंकियों से लोहा ले रहा है और इस फ़ोर्स का गठन धार्मिक नेतृत्व के फ़तवे के बाद किया गया जिसने इराक़ में आतंकियों की कमर तोड़ दी।
उल्लेखनीय है कि अरब लीग ने हिज़्बुल्लाह को आतंकी घोषित किया है जिस पर ख़ुद अरब देशों के भीतर विरोध की आवाज़ उठ रही है। इराक़ी विदेश मंत्री ने तो अरब लीग की बैठक में साफ़ साफ़ कह दिया कि हिज़्बुल्लाह को आतंकी संगठन कहने वाली सरकारें ख़ुद आतंकवादी हैं।
सीरिया की सत्ताधारी बास पार्टी ने भी कहा कि अरब लीग का यह निर्णय अपने आप में आतंकी क़दम है। पार्टी ने अपने बयान में कहा है कि अरब लीग का बयान वास्तव में फ़ारस खाड़ी सहयोग परिषद के निर्णय का प्रतिबिंब है और इससे पता चलता है कि अरब लीग के देश फ़ारस खाड़ी सहयोग परिषद के ग़ुलाम बनकर रह गए हैं।
ट्यूनेशिया की रिपब्लिकन पार्टी ने अपने देश के विदेश मंत्रालय की कड़ी आलोचना करते हुए कहा है उसे हिज्बुल्लाह को आतंकी घोषित करने वाले अरब लीग के बयान का विरोध करना चाहिए था। पार्टी ने कहा है कि सरकार के इस क़दम से लगता है कि वह सऊदी अरब के सामने झुक गई है। बयान में कहा गया है कि विदेश मंत्रालय का यह फ़ैसला सरकार और जनता की इच्छा के विपरीत है। इससे पहले ट्यूनीशिया के राष्ट्रपति अस्सिब्सी तथा प्रधानमंत्री हबीब अस्सैद ने कहा था कि हिज़्बुल्लाह लेबनान का एक संगठन है जिसे कदापि आतंकवादी नहीं माना जा सकता।
नई टिप्पणी जोड़ें