हिज़्बुल्लाह के समर्थन में यमन में प्रदर्शन + तस्वीरें


यमन की राजधानी सनआ में लोगों ने हिज्बुल्लाह के महासचिव हसन नसरुल्लाह की वीरता की सराहना करते हुए उनके समर्थन में प्रदर्शन किया है।

यमन के प्रतिरोधी संगठन अंसारुल्ला ने हसन नसरुल्लाह के कारनामों के समर्थन और सऊदी- अमरीकी अपराधों के विरोध में हिज्बुल्लाह के महासचिव साथ वफ़ादारी का एलान करते हुए एक प्रोग्राम आयोजित किया है।

अंसारुल्लाह का कहना है कि सैय्यद हसन नसरुल्लाह ने सदैव पीडितों का समर्थन किया है और हम शत्रुओं और आले सऊद की साज़िशों के विरुद्ध प्रदर्शन करते हैं।

नई टिप्पणी जोड़ें