हिज़्बुल्लाह को आतंकवादी कहे जाने के बाद आईएस ने अरब लीग की हाँ में हाँ मिलाई
अरब लीग द्वारा लेबनान के हिज़्बुल्लाह को आतंकवादी संगठन घोषित किए जाने के कुछ घंटों बाद ही आतंकवादी संगठन आईएस ने अरब लीग की हाँ में हाँ मिलाते हुए हिज़्बुल्लाह को चेतावनी दी है कि बहुत जल्द वह लेबनान की तरफ़ बढ़ेंगे।
टीवी शिया आतंकवादी संगठन आईएस की तरफ़ से जारी वीडियों में उसके दो सरग़ना अबू उमर अलशामी और अबू ख़त्ताब अललेबनानी ने हिज़्बुल्लाह के विरुद्ध बड़े बोल बोले हैं, इस 12 मिनट की क्लिप में इस संगठन ने हिज़्बुल्लाह पर आरोप लगाते हुए दावा किया है कि लेबनान में सुन्नियों पर अत्याचार किया जा रहा है।
इस संगठन ने लेबनान की सरकार को धमकी देते हुए कहा है कि यह देश दाइश को आगे बढ़ने से नहीं रोक सकता और हम लोग लेबनानियों की लाशों से होते हुए देश में दाख़िल हो जाएंगे, उन्होंने लेबनान की ईसाईयों को भी चेतावनी देते हुए कहा है कि या तो वह मुसलमान हो जाएं या फ़िर टैक्स दे या फिर तलवार के लिये तैयार रहें।
आतंकवादी संगठन दाइश की तरफ़ से इस प्रकार का बयान उस समय आया है कि जब इस्राईल के ज़ायोनी शासन से अपनी वफ़ादारी को साबित करने के लिये सऊदी अरब की उत्तेजक कार्यवाही के बाद अरब लीग ने हिज्बुल्लाह को आतंकवादी संगठन घोषित किया है।
स्पष्ट रहे कि सऊदी अरब के नेतृत्व में अरब लीग के इस फैसले का इराक़, लेबनाना और अलजीरिया जैसे देशों ने विरोध किया है।
नई टिप्पणी जोड़ें