हिज़्बुल्लाह आतंकवादी संगठन हैः अरब लीग

इराक़, लेबनान और अलजीरिया के अतिरिक्त अरब लीग के विदेशमंत्रियों ने प्रतिरोधी संगठन हिज़्बुल्लाह को आतंकवादी संगठन घोषित किया है।

टीवी शिया इराक़ लेबनान और अलजीरिया के अलावा अरब लीग के विदेशमंत्रियों ने शुक्रवार के दिन एक बयान जारी करके लेबनान के हिज़्बुल्लाह को आतंकवादी संगठन बताया है।

इस घोषणा के विरोध में इराक़ के विदेशमंत्री इब्राहीम जाफ़री ने क़ाहिरा में अरब लीग की बैठक में बोलते हुए कहाः इराक़ के स्वंयसेवी बल और हिज़्बुल्लाह ने अरबों के सम्मान की सुरक्षा की है और जो लोग उनको आतंकवादी कह रहे हैं वह स्वंय आतंकवादी हैं।

सूमरिया न्यूज़ के अनुसार इब्राहीम जाफ़री द्वारा हिज़्बुल्लाह और इराक़ के स्वंयसेवी बलों का समर्थन करने के विरोध में सऊदी अरब के दल ने बैठक से वाक आउट किया।

इब्राहीम जाफ़री ने बाद में रिपोर्टरों से बातचीत करते हुए कहा कि आज हम स्पष्ट शब्दों में हिज़्बुल्लाह और प्रतिरोधी दलों का समर्थन करते हैं।

उन्होंने कहा कि हम इराक़ के स्वंयसेवी बलों और हिज़्बुल्लाह लेबनान को आतंकवादी संगठन घोषित किए जाने का विरोध करते हैं यह केवल इराक़ के स्वंयसेवी बलों पर आक्रमण नहीं है बल्कि यह हर देश और दुनिया के हर कोने से उठने वाली प्रतिरोध की आवाज़ को दबाने की कोशिश है।

स्पष्ट रहे कि एक सप्ताह पहले भी फारस की खाड़ी सहयोग परिषद के सदस्यों ने हिज़्बुल्लाह को आतंकवादी संगठन बताया था लेकिन उसके एक दिन बाद ही अलजीरिया और ट्यूनीशिया ने उसका विरोध कर दिया था।

नई टिप्पणी जोड़ें