आईएस समाप्ति के रास्ते पर
इराक़ के रुमादी शहर में दाइश की निरंतर पराजय को अरब मीडिया, इस गुट की समाप्ति में महत्वपूर्ण मोड़ मान रहा है।
इराक़ की सेना और इस देश के स्वयंसेवी बलों की कार्यवाहियों में आतंकियों विशेषकर दाइश को करारी पराजय हो रही है। हालिया कुछ सप्ताहों में इराक़ के विभिन्न क्षत्रों में दाइश के कई बड़े सरग़ना मारे गए हैं। हालिया कार्यवाहियों में इराक़ी सेना ने स्वयंसेवी बलों की सहकारिता से इराक़ के बहुत से क्षेत्र दाइश के नियंत्रण से स्वतंत्र करा लिए हैं। अपने नियंत्रण वाले क्षेत्रों से दूसरे क्षेत्रों की ओर दाइश के आतंकवादियों का पलायन भी इस बात की पुष्टि करता है कि उनकी कमर टूट चुकी है।
फारसी भाषा में प्रकाशित होने वाले समाचार पत्र इत्तेलाआत ने शनिवार के अपने संस्करण में लिखा कि कुछ अरब समाचारपत्रों ने दाइश की ताज़ा पराजयों का कारण, उनकी सप्लाई लाइन कटना बताया है।
यह समाचार पत्र लिखता है कि रुमादी के तीन महत्वपूर्ण क्षेत्रों से दाइश को निकलना पड़ा जो इस आतंकवादी गुट को सहायता पहुंचाने का महत्वपूर्ण माध्यम थे। समाचार पत्र लिखता है कि इराक़ के अन्य क्षेत्रों में भी दाइश का घेराव तंग होता जा रहा है और सेना अन्य क्षेत्रों की स्वतंत्रता की तैयारी कर रहा है।
समाचार पत्र में आया है कि इराक़ी सेना की सफलता और आतंकी गुटों के विघटन से दाइश की अक्षमता का पता चलता है। इराक़ी प्रधानमंत्री हैदर अलएबादी ने शुक्रवार को एक बयान में कहा कि उनकी सरकार तकफ़ीरी आतंकियों को खदेड़ने के लिए प्रतिबद्ध है।
नई टिप्पणी जोड़ें