आईएस के लिये सुन्नी इंग्लिश इमामों की इराक़ यात्रा
ब्रिटेन के एक समाचार पत्र ने इस देख के मस्जिदों के कई इमामों की इराक़ यात्रा के बारे में ख़बर दी है।
टीवी शिया ब्रिटेन के समाचार पत्र इन्डिपेंडेंट ने लिखा है कि इस यात्रा का मक़सद आईएस और उनकी गतिविधियों के पहचान करना और उनकी तरफ़ से लड़ने वालों की जीवन के स्तर को जानना है।
इस अख़बार का कहना है कि यह इमाम ब्रिटेन के विभिन्न स्थानों से कल सुबह इराक़ की यात्रा पर निकलेंगे ताकि इस आतंकवादी संगठन द्वारा पीड़ितों विशेषकर ईज़दियों से मुलाक़ात करें।
यह इमाम उन क्षेत्रों का दौरा करेंगे जो पहले दाइश के नियंत्रण में थे।
समाचार पत्र ने लिखा है कि यह यात्रा दाइश के प्रचारिक प्रोपगंडे को समझने में हमारी सहायता करेगी विशेषकर उस समय जब हम देखेंगे कि किस प्रकार सुन्नी क़बीलों ने उनका विरोध किया और उनसे लड़े हैं।
समाचार पत्र के अनुसार इस प्रोग्राम के अनुसार इराक़ के सुन्नी इमामों को ब्रिटेन बुलाया जाए ताकि वह दाइश के साये में जीवन की सच्चा के बारे में बयान करें और इस गुट की सच्चाई को लोगों के सामने लाएं जो ब्रिटेन से बहुत से जवानों को अपने संगठन में खींच रहा है।
रिपोर्ट के अनुसार इस यात्रा का ख़र्चा करबला में इमाम हुसैन (अ) के रौज़े और ब्रिटेन के इस्लामी समाज की तरफ़ से उठाया जा रहा है।
मुस्तफ़ा फ़ील्डर्ज़ ने ब्रिटेन के इस्लामी समाज के सदस्यों से कहाः मैं चाहता हूँ कि जिन लोगों ने दाइश के नियंत्रण में जीवन जिया है उनकी कहानी को ब्रिटेन में बयान करूँ ताकि इस प्रकार इस गुट की सच्चाई का पर्दा फ़ाश कर सकूँ।
उन्होने कहाः दाइश अब भी ब्रिटेन के जवानों को अपनी तरफ़ आकर्षित कर रह है और हमको आतंकवादियों को हराने के लिये ज़रूरी है कि इस आतंकवादी गुट के झूठ का पर्दा फ़ाश करें।
नई टिप्पणी जोड़ें