सऊदी हमले में यमन में 40 नागरिकों की मौत
यमन की राजधानी सनआ पर सऊदी अरब के हवाई हमले में मरने वालों की संख्या 40 हो गई है।
प्रेस टीवी की रिपोर्ट के अनुसार सऊदी अरब के युद्धक विमानों ने शनिवार को सनआ के एक व्यस्त बाज़ार पर बमबारी कर दी जिसके परिणाम स्वरूप 40 नागरिक हताहत और 30 अनय घायल हो गए। इससे पहले हताहत होने वालों की संख्या 25 बताई गई थी।
अलआलम टीवी ने भी रिपोर्ट दी है कि सऊदी अरब के युद्धक विमानों ने शनिवार को मआरिब प्रांत के सरवाह क्षेत्र में यमन के लोगों के घरों और कृषि भूमि को निशाना बनाया परिणाम स्वरूप कई व्यक्ति हताहत व घायल हो गए। सऊदी अरब कई अरब देशों के साथ मिल कर 26 मार्च 2015 से यमन पर निरंतर हवाई हमले कर रहा है जिनमें अब तक हज़ारों निर्दोष नागरिक मारे जा चुके हैं। मरने वालों में एक बड़ी संख्या महिलाओं और बच्चों की है।
नई टिप्पणी जोड़ें