मूसिल में आईएस का एक कमांडर ढेर

सूत्रों का कहना है कि इराक़ के मूसिल शहर में सेना के हवाई हमले में आतंकवादी संगठन आईएस का एक कमांडर अपने कुछ साथियों के साथ मारा गया है।

टीवी शिया इराक़ के नैनवा प्रांत में एक सूत्र का कहना है कि आतंकवादी संगठन का बम लगाने वाला और विस्फोटों का कमांडर अपने चार साथियों के साथ मूसिल शहर में हवाई हमले में मारा गया है।

इस सूत्र ने सूमरिया न्यूज़ एजेंसी को बताया है कि गठबंधन के विमानों ने मूसिल में आईएस के ठिकानों को निशाना बनाया जिसमें उसका एक कमांडर अपने कुछ साथियों के साथ मारा गया है।

सूत्र का कहना है कि इस कमांडर के अतिरिक्त इस संगठन के दूसरे पचास आतंकवादी भी इस हमले में मारे गए है।

इस सूत्र ने नाम न लिये जाने की शर्त पर बताया है कि आतंकवादी संगठन दाइश के विस्फोटों का कमांडर अबू हमज़ा अलतूनिसी अपने चार साथियों के साथ मारा गया है।

स्पष्ट रहे कि मूसिल पर पिछले दो सालों से आतंकवादियों का नियंत्रण है और जिसके कारण वहाँ माननी संकट और भुखमरी की स्थिति पैदा हो गई है।

नई टिप्पणी जोड़ें