ईरान के संसदीय एवं मजलिसे ख़ुबरेगान चुनाव में 85 प्रतिशत वोट पड़े।
ईरान में संसदीय और मजलिसे ख़ुबरेगान (विशेषज्ञ एसेम्बली) के चुनावों में जनता की भरपूर उपस्थिति को विश्व मीडिया ने व्यापक कवरेज दिया है।
इस संबंध में फ़्रांस -24 टीवी चैनल ने रिपोर्ट दी कि ईरानी जनता ने व्यापक स्तर पर संसदीय और विशेषज्ञ एसेम्बली के चुनावों का स्वागत किया जिसके कारण अधिकारियों को मतदान केन्द्रों की समयावधि बढ़ानी पड़ी।
फ़्रांस-टू चैनल ने भी ईरान में चुनावों के आयोजन की ओर संकेत करते हुए रिपोर्ट दी है कि ईरान क्षेत्र की एक बड़ी शक्ति है।
अमरीका के सीएनएन टीवी चैनल ने रिपोर्ट दी कि चुनावों में जनता ने भरपूर ढंग से भाग लिया और मतदान की समयावधि बढ़ाई गयी।
बीबीसी अरबी ने भी अपनी रिपोर्ट में कहा कि ईरानी जनता ने चुनावों में बढ़चढ़ कर भाग लिया और कहा कि यह चुनाव, ईरान और विश्व शक्तियों के मध्य होने वाली सहमति के बाद पहला चुनाव था।
तेहरान से रोयटर्ज़ ने रिपोर्ट दी कि मतदान केन्द्रों में समयावधि कई बार बढ़ाई गयी और मतगणना आरंभ हो गयी है।
ज्ञात रहे कि शुक्रवार 26 फ़रवरी को संसदीय और विशेषज्ञ एसेम्बली के चुनाव आयोजित हुए। अधिकारियों के अनुसार मतदान 85 प्रतिशत से अधिक रहा।
नई टिप्पणी जोड़ें