लाठी डंडे लेकर लोग आईएस के आतंकियों पर दौड़ पड़े
इराक़ी कुर्दिस्तान के सूत्रों ने बताया है कि मूसिल शहर के लोगों ने लाठी-डंडों और पत्थरों से आतंकी गुट दाइश के ख़िलाफ़ प्रदर्शन किये हैं।
इराक़ी कुर्दिस्तान के केंद्र अरबील के रेडियो ने सैन्य सूत्रों के हवाले से रिपोर्ट दी है कि मूसिल के लोग लाठी-डंडों और पत्थरों के साथ दाइश के ख़िलाफ़ उठ खड़े हुए हैं। मूसिल में दाइश के आतंकियों विशेष रूप से दाइश की पुलिस की ओर से किए जाने वाले अत्याचारों के बाद इस नगर के कुछ लोगों ने भागने का प्रयास किया जिन्हें दाइश के आतंकवादियों ने गिरफ़्तार कर लिया। इसके बाद दोनों पक्षों में गंभीर झड़पें आरंभ हो गईं। कुछ रिपोर्टों में बताया गया है कि आतंकी गुट दाइश और मूसिल के लोगों के बीच कई स्थानों पर झड़पे हुई हैं। यह झड़पें कुछ स्थानों पर झड़पें अब भी जारी हैं।
ज्ञात रहे कि दाइश ने दो साल पहले मूसिल पर क़ब्ज़ा कर लिया था।
दूसरी ओर इराक़ की सेना ने स्वयं सेवियों की सहायता से तिकरीत और रेमादी नगरों को स्वतंत्र कराने के बाद अब मूसिल को स्वतंत्र कराने की ठान ली है। इराक़ी सेना निकट भविष्य में मूसिल की स्वतंत्रता के लिए अभियान आरंभ करने जा रही है।
नई टिप्पणी जोड़ें