रूस की धमकी के बाद सऊदी अरब की अक़्ल ठिकाने आई
टीवी शिया सऊदी अरब के शाही ख़ानदान से संबंध रखने वाला एक व्यक्ति जो ट्वीटर पर बहुत सक्रिय है और जो आले सऊद के छिपे राज़ों का पर्दाफ़ाश करने में प्रसिद्ध है ने इस बार ख़बर दी है कि रूस की धमकी के बाद सऊदी अरब को पीछे हटना पड़ा है।
मुज्तहिद ने अपने ट्वीटर पेज पर लिखा है कि रूस ने सऊदी अरब को धमकी दी है कि अगर वह सीरिया में आतंकवादियों को विमान भेदी मीज़ाइल देने की बेवक़ूफ़ी करता है तो रूस भी यमन में हौसी शियों को विमान भेदी मीज़ाइल देगा, जिसके बाद सऊदी अरब ने रूस को वादा दिया है कि वह सीरिया में अपने समर्थक लड़ाकों को विमान भेदी मीज़ाइल नहीं देगा।
स्पष्ट रहे कि सऊदी अरब के विदेश मंत्री आदिल अलजबीर ने कहा था कि रियाज़ सीरिया में सक्रिय सरकार विरोधियों को विमान भेदी मीज़ाइलें मुहय्या कराएगा।
उन्होंने कहा था कि सीरिया में सरकार विरोधियों के पास विमान भेदी मीज़ाइल पहुँचने के बाद वहां शक्ति संतुलन बदल सकता है जैसा कि इससे पहले अफ़ग़ानिस्ता में हो चुका है।
लेकिन रूस की धमकी के बाद सऊदी अरब ने अपना इरादा बदल दिया है।
नई टिप्पणी जोड़ें