नजफ़ में आईएस का एक कमांडर गिरफ़्तार
नजफ़ के आतंकवाद विरोधी विभाग ने आतंकवादी संगठन आईएस के एक कमांडर के गिरफ़्तार किये जाने की सूचना दी है।
टीवी शिया सूमरिया न्यूज़ की साइट के अनुसार नजफ़ के आतंकवाद विरोधी विभाग ने एक बयान जारी करके कहा है कि सुरक्षा बलों ने नजफ़ प्रांत में आतंकवादी संगठन आईएस के एक कमांडर जिसका नाम सामिल शफ़ीक़ है को गिरफ़्तार करने में कामियाबी हासिल की है।
इस बयान में आया है कि आरोपी ने पूछताछ में आईएस के साथ अपने संबंधों और मस्जिदे हजी अली में दाइश के हाथों पर बैअत को स्वीकार किया है।
नजफ़ के आतंकवाद विरोधी विभाग ने बताया है कि इस आरोपी ने इराक़ के चार तुरकमान लोगों की हत्या और नैनवा प्रांत से शिया और ईसाई परिवारों को पलायन पर मजबूर करने और इसी प्रांत में इमामबाड़ों और बारगारे हज़रत अब्बास में धमाके करने की बात स्वीकार की है।
नई टिप्पणी जोड़ें