आतंकवादियों ने सीरिया और इराक़ से निकाले जाने की लगाई गोहार
आतंकी गुट दाइश में सक्रिय बोस्निया व हर्ज़ेगोविना के आतंकवादी, इस गुट से निकल कर भागने का प्रयास कर रहे हैं।
इराक़ी समाचार एजेंसी ने रिपोर्ट दी है कि सीरिया व इराक़ में दाइश के सदस्य बोस्नियाई आतंकियों ने अपने देश के अधिकारियों से अपील की है कि उन्हें स्वदेश वापस ले जाएं। बोस्निया व हर्ज़ेगोविना के अटार्नी जनरल के प्रवक्ता बोरिस ग्रूबेसिक ने बताया है कि सीरिया व इराक़ में लड़ रहे बोस्नियाई नागरिक, अटार्नी जनरल और देश की सुरक्षा एजेंसियों को निरंतर यह संदेश भेज रहे हैं कि उन्हें स्वदेश वापस लाया जाए।
प्रवक्ता ने बताया कि इन आतंकियों ने अपने संदेशों में कहा है कि वे दाइश के साथ सहयोग की सज़ा भुगतने और बोस्निया के क़ानून के आगे सिर झुकाने के लिए तैयार हैं। ज्ञात रहे कि बोस्निया की पुलिस ने मंगलवार को राजधानी सराइवो में दो नागरिकों को आतंकी गुट दाइश के साथ सहयोग के आरोप में गिरफ़्तार करके क़ानून के हवाले कर दिया था। सीरिया की सेना लेबनान के हिज़्बुल्लाह संगठन के लड़ाकों की मदद से आतंकी गुट दाइश के नियंत्रण वाले क्षेत्रों को एक के बाद एक करके स्वतंत्र कराती जा रही है जिसके कारण इस गुट में शामिल विदेशी आतंकी भागने की जुगत में हैं।
नई टिप्पणी जोड़ें