सऊदी अरब में ज़मीनी सेना भेजने की हिम्मत नहीं है
इस्लामी क्रांति संरक्षक बल, सिपाहे पासदारान के कमान्डर ब्रिगेडियर जनरल मुहम्मद अली जाफ़री ने कहा है कि सऊदी अरब में सीरिया पर ज़मीनी हमले का साहस नहीं है।
उन्होंने तेहरान में लगी एक प्रदर्शनी के दौरान पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि सीरिया में ज़मीनी सेना भेजने का सऊदी अरब में साहस नहीं है क्योंकि सऊदियों में ज़मीन से सीरिया में घुसपैठ की क्षमता नहीं है।
मुहम्मद अली जाफ़री ने कहा कि संभव है कि अमरीका और अन्य देशों के उपकरणों की सहायता से सीरियाई सेना और स्वयं सेवी बलों के मुक़ाबले में आतंकियों को मज़बूत करने के लिए सऊदी अरब कोई हवाई कार्यवाही करे किन्तु इस प्रकार की कार्यवाही का कोई परिणाम नहीं निकलेगा क्योंकि सीरिया की सेना और स्वयं सेवी बल अपने देश की रक्षा के लिए दृढ़ संकल्पित हैं।
ज्ञात रहे कि यमन की दलदल में फंसे सऊदी अरब में सीरिया में आतंकियों की पराजय और सेना और स्वयं सेवी बलों की भारी जीत के बाद पहली फ़रवरी को सीरिया में ज़मीनी सेना भेजने की घोषणा की थी। सऊदी अरब की इस घोषणा का तुर्की ने स्वागत किया है।
नई टिप्पणी जोड़ें