हमारे पास परमाणु बम हैः हिज़्बुल्लाह

हिज़्बुल्लाह लेबनान के महा सचिव हसन नसरुल्लाह ने इस्राईल कि विरुद्ध अभियान में इस्तेमाल की जाने वाली शक्तियों से पर्दा उठाया है जो एक परमाणु बम के विस्फोट के बराबर है।

टीवी शिया हसन नसरुल्लाह ने शहीद कमांडरों की याद में आयोजित कार्यक्रम में कहाः प्रतिरोध के पास इस्राईल को हर युद्ध में हराने के लिये पर्याप्त हथियार और संसाधन हैं, इस्राईली विशेषज्ञों का मानना है कि हैफ़ा में अमोनिया के भंडारों पर हिज़्बुल्लाह का हमला एक परमाणु बम को विस्फोट के बराबर है।

हसन नसरुल्लाह ने कहाः यह अमोनिया का भंडार अभी भी हैफ़ा में है, लेकिन हमने जनवरी में ज़ायोनी शासन के विरुद्ध जंग में (अगरचे हैफ़ा में कुछ स्थानों को मीज़ाइलों का निशाना बनाया लेकिन) इसको अपनी मीज़ाइलों का निशाना नहीं बनाया।

सैय्यद हसन नसरुल्लाह ने ज़ायोनी विशेषज्ञों की रिपोर्ट को बयान करते हुए कहाः इस भंडार में 15 हज़ार टन गैस है (उस पर हमला) दसियों हज़ार लोगों की मौत का कारण बन सकता है और एक अनुमान के अनुसार लगभग आठ लाख लोग खतरे के ज़ोन में हैं।

उन्होंने ज़ायोनी विशेषज्ञों की रिपोर्ट को बयान करते हुए कहाः यह बिलकुल एक परमाणु बम की तरह है।

नसरुल्लाह ने कहाः हैफ़ा में अमोनिया का भंडार का अर्थ यह है कि लेबनान के पास परमाणु बम है, और यह कोई हवाई बात नहीं है, यह सही है कि हमारे पास परमाणु बन नहीं है लेकिन इसका अर्थ यह है कि हैफ़ा में अमोनिया के भंडार पर कुछ मीज़ाइलों का हमला परमाणु बम के हमले जैसा होगा।

उन्होंने कहाः यह हैफ़ा में हमारे निशानों में से एक निशाना है।

नई टिप्पणी जोड़ें