सीरिया में तुर्की और सऊदी अरब की सेना का रूस से होगा मुक़ाबलाः रूसी मीडिया
टीवी शिया रूस की मीडिया ने सीरिया में रूस की सहमति के बिना तुर्की और सऊदी अरब की सेना के प्रवेश को ख़तरनाक बताया है और कहा है कि इसमें संभव है कि सीरिया में रूस और इन देशों के बीच जंग छिड़ जाए।
रूस की स्पोर्टनिक न्यूज़ एजेंसी ने सरकारी समाचार पत्र कोमसोमूलसिकाया प्रावादा (komsomolskaya pravda) की माध्यम से ख़बर दी है कि रूस के सुखोई24 और सुखोई34 सीरिया में सऊदी अरब और तुर्की की सेना का स्वागत करने के लिये तैयार हैं।
इस समाचार पत्र ने दमिश्क़ और रूसी सेना की सहमति के बिना सऊदी अरब और तुर्की बलों के सीरिया में प्रवेश के बारे में चेतावनी देते हुए लिखाः इस कार्यवाही के परिणाम अत्यंत गंभीर होंगे।
स्पोर्टनिक एजेंसी ने लिखा अगर तुर्की और सऊदी अरब सीरिया में ज़मीनी सेना भेजते हैं तो रूसी लड़ाकू विमानों के पास सीरिया में उपस्थित अपने विशेषज्ञों को ख़तरे से बचाने के लिये बचाने के अलावा और कोई रास्ता न होगा और यह रूस और तुर्की एवं सऊदी अरब की सेना के बीच भीषण युद्ध का कारण होगा।
इस समाचार पत्र ने तुर्की और सऊदी अरब पर आतंकवादियों का समर्थन और उनकी सहायता करने का आरोप लगाया और कहा है कि इन दो देशों का सीरिया में हस्तक्षेप करना आतंकवादियों की सहायता करना है न कि आतंकवादियों को समाप्त करना और सीरियाई सेना की सहायता करना।
विश्लेषकों का कहना है कि रूसी समाचार पत्र में इस ख़बर का प्रकाशित होना तुर्की और सऊदी अरब की सेना को सीधे निशाना बनाए जाने की खुली धमकी है कि अगर वह सीरिया में प्रवेश करते हैं तो उनके सामने रूस के लड़ाकू विमान होंगे इसी प्रकार विश्लेषकों का कहना है कि इस ख़बर का प्रकाशित होना और दूसरी तरफ़ सऊदी अरब द्वारा यह कहना कि मलिक सलमान के मास्को दौरे की तारीख़ निश्चित नहीं है दोनों देशों में बढ़ती कटुता दिखा रहा है जब कि सभी जानते हैं कि मार्च के महीने में मलिक सलमान को मास्को का दौरा करना है।
नई टिप्पणी जोड़ें