सऊदी सेना में सीरिया और इराक़ में लड़ने का नहीं है दमः अमरीका

टीवी शिया, अमरीका की एक वेबसाइट “ज़ हेल” जो अमरीकी कांग्रेस और सीनेट की विशेषज्ञ है ने लिखा हैः विन्सेंट स्टीवर्ट जो अमरीका के रक्षा खुफिया विभाग के प्रमुख हैं ने सऊदी अरब की थल सेना का मूल्यांकन करते हुए उसके सीरिया युद्ध में पड़ने की सूरत में प्रभावी होने को नकारा है।

उन्होंने अमीरात की थल सेना के बारे में जो यमन के युद्ध माहिर हैं कहाः इस बारे में कि अमीरात की सेना यमन में बेहतर कार्य कर रही है तो इसका अर्थ यह है कि वह इराक़ और सीरिया में भी प्रभावी रहेगी तो उसके बारे में मैं यही कहूँगा मुझे उनके सीरिया और इराक़ में प्रभावी होने के बारे में संदेह है।

अमरीका के राष्ट्रीय खुफिया विभाग के निदेशक जेम्स कैलेबर ने भी सऊदी अरब और अमीरात की तरफ़ से आईएस के विरुद्ध ज़मीनी अभियान के सुझाव का स्वागत करते हुए इन दोनों देशों की सेनाओं के इस अभियान में प्रभावी होने पर संदेह प्रकट किया।

उन्होंने कहाः इस युद्ध में पड़ना इन देशों के लिये बड़ी चुनौती होगी।

जेम्स ने कहाः सऊदी अरब और अमीरात का ज़मीनी अभियान को अमरीकी के नेतृत्व में किए जाने की शर्त लगाना दिखाता है कि वह चाहते हैं कि अमरीका अपने अधिक से अधिक सैनिक इस युद्ध के लिये उतारे।

नई टिप्पणी जोड़ें