इराक़ को सऊदी अरब का क़ब्रिस्तान बना देंगेः स्वंयसेवी बल

इराक़ के स्वंयसेवी बल ने कहा है कि अगर सऊदी अरब ने इराक़ में घुसपैठ करने की सोची भी तो इराक़ को उनका क़ब्रिस्तान बना दिया जाएगा।

बग़दाद। स्वंयसेवी बल के कमांडर ने सऊदी अरब को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर सऊदी अरब ने इराक़ में घुसपैठ करने की सोची भी तो इराक़ को उनका क़ब्रिस्तान बना दिया जाएगा।

इराक़ के टीवी चैनल अलअनवार ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि इराक़ की सीमा पर सऊदी अरब, जार्डन और अमरीकी बलों ने सैन्य अभियान अंजाम दिया है जिसका मक़सद इराक़ में सुन्नियों के सपोर्ट के बहाने घुसपैठ करना है।

स्वंयसेवी बल के प्रवक्ता अहमद अलअसदी ने कहा है हम सऊदी अरब या जो भी देश इराक़ में घुसपैठ करने की सोच भी रहा है को चेतावनी देते हैं कि अगर हमारी सीमाओं के क़रीब भी आया तो स्वंयसेवी बलों से उनका मुक़ाबला होगा और इराक़ को उनके क़ब्रिस्तान में बदल दिया जाएगा।

उन्होंने कहाः हम इराक़ियों ने सऊदी अरब और उसके सहयोगी देशों द्वारा बहुत बार साजिशों और उत्तेजक कार्यवाहियों को देखा है और हम चेतावनी देते हैं कि जो भी हमलावर इराक़ की सीमाओं के क़रीब आएगा तो वह ख़ुद अपने हाथों से अपनी क़ब्र खोदेगा।

अहमद अलअसदी ने सऊदी अरब को संबोधित करके कहाः क्या तुमको दिखाई नहीं देता है कि तुमने आईएस को जो इराक़ में लोगों की हत्या करने और फ़साद फैलाने के लिये भेजा था वह किस प्रकार मौत के घाट उतारे जा रहे हैं? याद रखो इराक़ पर हमला करने की सूरत में तुम देखोगे कि इराक़ के स्वंयसेवी बल उन स्थानों पर तुम्हारे मुक़ाबले में युद्ध के लिये खड़े होंगे जिसको तुमने सोचा भी न होगा।

नई टिप्पणी जोड़ें