उलटे झंडों ने आईएस की नींद उड़ाई

इराक़ के लोगों ने सलाहुद्दीन प्रांत में दाइश के झंडों को घर की छतों पर उलटा करके इन आतंकवादियों की नींद उड़ा दी है।

टीवी शिया एक स्थानीय सूत्र ने बताया है कि आईएस के आतंकवादियों ने गश्त करते समय देखा कि लोगों ने घरों की छतों पर दाइश के उलटे झंडे लगा रखे हैं और यह एक प्रकार का ख़तरा है जो इस संगठन के विरुद्ध सर उठा रहा है और दिखा रहा है कि इस प्रांत के लोग आतंकवादियों से गतिविधियों से थक चुके हैं और अब वह आज़ादी चाहते हैं।

स्थानीय सूत्र ने नाम फाश न किए जाने की शर्त पर सूमरिया न्यूज़ के बतायाः आईएस के आतंकवादियों के लिये इस प्रकार की स्थिति पहली बार पेश आई है, इस घटना के तुरंत बार बहुत से आतंकवादियों को उस क्षेत्र में भेजा गया है और लोगों को डराने का प्रयास किया जा रहा है और कहा जा रहा है कि जिन लोगों ने उलटा झंडा लगाया है उनकी गर्दन काट दी जाएंगी।

नई टिप्पणी जोड़ें