इराक़ में सहायता दीवार + तस्वीरी रिपोर्ट
इराक़ में दया की दीवार (वाल आफ काइडनेस) लगाई गई है जिसको इराक़ की राजधानी और कुछ दूसरे प्रांतों में लगाया गया है ताकि गरीबों की सहायता की जा सके।
टीवी शिया इराक़ी नागरिकों ने कुछ स्थानों पर दीवारों पर बैनर लगाए हैं जिस पर लिखा है, लोगो को “जिस चीज़ की आवश्यकता नहीं है उसको यहां रख दें, और जिनको आवश्यकता है वह उठा लें”।
नई टिप्पणी जोड़ें