आज़ादी के मतवाले, चार साल किया आतंकवादियों का मुक़ाबला + वीडियो

सीरिया, नुबुल व अलज़हरा के साथ कई दूसरे इलाक़े भी आतंकवादियों के क़ब्ज़े से आज़ाद हुए
सीरिया में सेना और स्वंयसेवी बलों ने स्ट्राटेजिक दृष्टि से महत्वपूर्ण दो शिया शहरों नुबुल व अलज़हरा को आतंकवादियों के चंगुल से आज़ाद कर दिया है, इन दो शहरों की आज़ादी के साथ-साथ दूसरे कई शहरों को भी आज़ादी दिलाई गई है।

{mp4remote}http://wpc.be1e.edgecastcdn.net/00BE1E/news/2016/02/04/alalam_6359018561...{/mp4remote}

बताते चलें कि नुबुल व अलज़हरा वह दो शहर है जो सीरिया पर आतंकवादियों के हमले के आरम्भिक दिनों में ही आतंकवादियों से घिर गए थे लेकिन इस शहरों के जवानों ने खाद्य पदार्थों की कमी, दवाओं की क़िल्लत को देखा दवा और खाने की चीज़ें न मिलने के कारण अपने चहेतों को मौत के मुंह में जाते देखा लेकिन उसके बाद भी उन्होंने हथियार न डाले और इन आतंकवादियों के विरुद्ध डटे रहे जिसका नतीजा यह हुआ कि चार साल तक घिरे रहने के बावजूद आतंकवादी इन शहरों में दाख़िल न हो पाए।

नई टिप्पणी जोड़ें