इराक़ में आतंकवादियों के उखड़ते कदम, अंतिम ठिकाने तक पहुँची सेना

इराक़ी सेना के जवान रेमादी में आतंकवादी गुट दाइश के आख़िरी ठिकाने में घुस गए हैं।

इराक़ के सुरक्षा सूत्र ने बताया है कि सैनिक अब रेमादी के अस्सज्जादिया क्षेत्र में दाइश के अन्तिम ठिकाने में घुस चुके हैं। सूत्रों का कहना है कि दाइश के अंतिम ठिकाने की ओर इराक़ी सैनिकों की प्रगति के जवाब में आतंकवादी गुट की ओर से कोई जवाबी कार्यवाही नहीं की जा रही है। ऐसा लगता है कि इराक़ी सेना के सामने अपनी अक्षमता के कारण दाइश के आतंकवादियों ने फिलहाल जवाबी कार्यवाही न करने की रणनीति अपनाई है। इससे पहले दाइश ने सैनिको के प्रवेश को रोकन के लिए सड़कों पर बारूदी सुरंगे बिछा दी थी और जगह-जगह विस्फोटक पदार्थ रख दिये थे किंतु इराक़ी सेना ने बड़ी ही चतुराई से इनको निष्क्रिय बना दिया। कुछ सूत्रों का कहना है कि इराक़ी सेना से मुक़ाबला करने के बदले दाइश के आतंकवादी रेमादी से भेस बदलकर भाग रहे हैं।

नई टिप्पणी जोड़ें