अबू बक्र बग़दादी सऊदी अरब में है + तस्वीर
आतंक का दूसरा नाम बन चुके आईएस के मुख़िया का सऊदी अरब से कनेक्शन कोई ठका छिपा नही है और जब तब इस पर लोगों का गुस्सा फ़ूटता रहता है, इस बार बग़दादी के रियाज़ में होने ने सोशल मीडिया पर भूचाल ला दिया है।
सऊदी अरब में अबू बक्र बग़दादी के नाम वाली एक सड़क ने सोशल साइटों पर दोबारा बवाल शुरु कर दिया है।
टीवी शिया रियाज़ के म्युनिसिपल ने सऊदी अरब के एक नागरिक की अबू बक्र बग़दादी के नाम वाली सड़क का नाम बदले जाने की अर्ज़ी पर ग़ौर करना शुरू कर दिया है।
सीएनएन की अरबी साइट ने बताया है कि आतंकवादी संगठन आईएस के मुख़िया ने नाम वाली यह सड़क रियाज़ में है।
सड़क का नाम बदलने की अर्ज़ी देने वाले की तरफ़ से सऊदी अरब की साइट सबक़ ने लिखाः यह केवल नामों की समानता है, म्युनिसिपल का मक़सद इससे दाइश का ख़लीफ़ा नहीं है।
सोशल साइट पर यह मसला उस समय उठा है और कि जब इस सड़क का यह नाम अभी एक साल पहले ही रखा गया था।
नई टिप्पणी जोड़ें