हिन्दुस्तान में ISIS के विरुद्ध अभियान शुरू

भारत के ऑल इंडिया मुस्लिम मजलिसे मुशावेरत ने आतंकवादी गुट दाइश दुष्प्रचारों से मुक़ाबले के लिए देश के मुस्लिम समाज विशेषकर युवाओं को आगाह करने के लिए एक अभियान जारी करने की बात कही है। इस संस्था ने मस्जिदों, मदरसों तथा दूसरे शिक्षण संस्थानों के स्तर से अभियान आरंभ करने का फैसला किया है।

मुस्लिम संगठनों की प्रतिनिधि संस्था ऑल इंडिया मुस्लिम मजलिसे मुशावेरत के अध्यक्ष नावेद हामिद ने भाषा समाचार एजेंसी के साथ बातचीत में कहा है कि दाइश के ख़तरे और उसके दुष्प्रचार को लेकर देश के मुस्लिम युवाओं को आगाह करने की बहुत ज़रूरत है। नावेद हामिद ने कहा कि इसके लिए हम अभियान शुरू करेंगे। हम जल्द ही मुस्लिम संगठनों तथा दूसरे सभी संबंधित पक्षों की बैठक बुलाएंगे जिसमें दाइश के दुष्प्रचारों के ख़िलाफ़ अभियान की योजना तैयार की जाएगी।

उन्होंने कहा कि भारत का मुस्लिम समाज हमेशा से आतंकवाद के ख़िलाफ़ रहा है। यदि कुछ नौजवानों का आईएस की ओर झुकाव हुआ तो उनके मां-बाप ने सुरक्षा एजेंसियों को इसकी जानकारी दी और फिर उन नौजवानों की काउंसलिंग की गई। आतंकवाद को लेकर परिवार और समाज के स्तर से दुनिया में शायद ही ऐसी कोई पहल हुई हो।

उन्होंने कहा कि करोड़ों की आबादी में अगर कुछ लोगों का झुकाव दाइश की ओर हुआ और इस बारे में दो-चार लोगों की गिरफ्तारियां हुईं तो यह आंकड़ा न के बराबर है। उन्होंने कहा कि हमारी यह कोशिश होनी चाहिए कि एक भी व्यक्ति दाइश जैसे आतंकवादी एवं क्रूर संगठनों की गिरफ़्त में न आने पाए।

नावेद हामिद ने कहा कि मदरसों, मस्जिदों, धर्मगुरुओं तथा शिक्षण संस्थानों के माध्यम से दाइश के ख़िलाफ़ जागरूकता फैलाई जा सकती है जिसे हम आरंभ करने जा रहे हैं।

नई टिप्पणी जोड़ें