सीरिया में हज़रत ज़ैनब के रौज़े का पास धमाका, 30 की मौत
टीवी शिया, अलआलम ने सीरिया के दमिश्क़ में ज़ैनबिया क्षेत्र में आतंकवादी हमले की ख़बर दी है।
समाचार से पता चलता है कि आतंकवादियों ने दो कार बम को ज़ैनबिया क्षेत्र की “कू सूडान” सड़क पर विस्फोटित कर दिया है।
इस विस्फोट में अब तक 30 लोगों के मारे जाने और 80 लोगों के घायल होने की सूचना है।
इस आतंकवादी घटने के लिये आतंकी संगठन आईएस ने ज़िम्मेदारी ली है।
स्पष्ट रहे कि आतंकवादी संगठन दाइश (आईएस) पिछले कई सालों से इराक़ और सीरिया में सक्रिय है और लगातार आतंकी घटनाओं से इन देशों को अस्थिर करने की कोशिश कर रहा है, और सऊदी अरब, क़तर, तुर्की, अमरीका, इस्राईल जैसे देश उनका समर्थन कर रहे हैं और उनको हथियार एवं पैसा उपलब्ध करा रहे हैं।
नई टिप्पणी जोड़ें