कच्चे तेल की गिरती क़ीमतें आतंकवाद के विरुद्ध लड़ाई को कमज़ोर करेंगीं

इराक़ के राष्ट्रपति ने अंतर्राष्ट्रीय बाज़ार में क्रूड ऑयल की गिरती क़ीमतों को आतंकवादी संगठन दाइश (ISIS) के विरुद्ध लड़ाई में एक बड़ी चुनौती बताया है।

टीवी शिया इराक़ के राष्ट्रपति हैदर अलएबादी ने बीबीसी से बातचीत के दौरान कहा कि अगर हम कच्चे तेल के उत्पादन की लागत को कम कर दें तो हमारे पास केवल 13 डॉलर बचते हैं।

उन्होंने कहाः कच्चे तेल की गिरती क़ीमतें आतंकवाद के विरुद्ध हमारे संघर्ष के लिये एक बड़ी चुनौती हैं, हमको आतंकवाद के विरुद्ध लड़ाई के साथ-साथ देश की अर्थ व्यवस्था को भी चलाना है।

गौरतलब है कि इराक़ और सीरिया में सक्रिय आतंकवादी संगठनों को अमरीका, सऊदी अरब और दूसरे अरब देशों का समर्थन प्राप्त है और सऊदी अरब आतंकवाद के विरुद्ध लड़ाई को कमज़ोर करने के लिये लगातार कच्चे तेल की कीमतों को नीचे रखने की घिनौनी चाल चल रहा है।

नई टिप्पणी जोड़ें