इस्राईली सैनिकों ने 13 साल की बच्ची को गोली मारी
इस्राईली सैनिकों ने फ़िलिस्तीन की 13 वर्षीय लड़की को सीधे गोली मार कर शहीद कर दिया है।
टीवी शिया अलआलम की रिपोर्ट के अनुसार ज़ायोनी सूत्रों ने दावा किया है कि रोक़य्या अबू ईद सिटी द्वार के करीब जाने और चाक़ू से हमला करने के फिराक़ में थी। उनका कहना है कि यह लड़की यहूदी कालोनी अनतूत के एक गार्ड पर हमला करना चाहती थी कि गार्ड ने उसपर गोली चलाई और वह मारी गई।
सूत्रों का कहना है कि इस घटना में एक भी इस्राईली सैनिक घायल नहीं हुआ है।
दूसरी तरफ़ फ़िलिस्तीन के स्वास्थ विभाग रोक़य्या की शहादत की पुष्टि की है।
अनाता गाँव के प्रधान ताहा नोमान ने बताया कि यह लड़की हमारे गाँव में इस्राईल द्वारा निर्मित यहूदी कालोनी के गेट के पास शहीद हुई है।
गौरतलब है कि अधिकृत फिलिस्तीनी क्षेत्रों में अक्तूबर 2015 से ही ज़ायोनी शासन की मस्जिदुल अक़सा के विरुद्ध आक्रामक नीतियों के कारण विरोध प्रदर्शन जारी हैं।
इन प्रदर्शनों में जिसे तीसरा इंतेफ़ाज़ा कहा जाता है अब तक 160 फ़िलिस्तीनी शहीद हो चुके हैं जिसमें कम से कम 30 बच्चे हैं।
नई टिप्पणी जोड़ें