स्वंयसेबी बलों ने करबला पर हमले की साज़िश को नाकाम बनाया
इराक़ के स्वंयसेवी बल (हश्द अलशअबी) ने पवित्र शहर करबला पर आतंकवादियों के हमले को नाकाम बना दिया है।
टीवी शिया “हबीब इब्ने मज़ाहिर” रेजिमेंट के कमांडर माहिर अयाद ने सूमरिया न्यूज़ से बतायाः आतंकवादी संगठन दाइश (आईएस) के सदस्य विस्फोटक पदार्थों और आत्मघाती बेल्टों को के साथ अलअख़ीज़र क्षेत्र से करबला में प्रवेश करना चाहते थे।
उन्होने बतायाः इस अभियान में कुछ आतंकवादियों के गिरफ़्तार किया गया है और उनके पास से 8 आत्मघाती बेल्ट, विस्फोटक पदार्थ, 30 मोबाइल फोन, 15 छोटे बम, 17 बड़े बम और 26 दूसरी विस्फोटक चीज़ों को बरामद किया गया है।
गिरफ़्तार किये गए आतंकवादी इन चीज़ों के माध्यस से पवित्र शहर करबला में आतंकी घटनाओं को अंजाम देना चाहते थे जिसको नाकाम बना दिया गया है।
स्पष्ट रहे कि इराक़ और सीरिया में सक्रिय आतंकवादी सगठन दाइश को अमरीका और दूसरे अरबी देशों विशेषकर सऊदी अरब का समर्थन प्राप्त है।
नई टिप्पणी जोड़ें