अमरीका ने भी माना कि रूसी हमले प्रभावी रहे

अमरीका ने यह बात स्वीकार की है कि सीरिया में रूस के हवाई हमले बहुत अधिक प्रभावशाली रहे हैं।

अमरीकी सेना प्रमुख ने बुधवार को कहा है कि सीरिया में दाइश के ठिकानों पर रूस के हवाई हमलों के कारण सीरिया के सैनिकों को आगे बढ़ने में बहुत सहायता मिली है। जोज़फ़ डेनफोर्ड ने कहा कि वर्तमान समय में सीरिया की सेना, उन क्षेत्रों में स्वयं को सुदृढ़ करने की स्थिति में है जहां पर पहले आतंकवादियों का नियंत्रण था।

उल्लेखनीय है कि सीरिया के राष्ट्रपति बश्शार असद के अनुरोध पर रूस की वायुसेना ने 30 सितंबर 2015 से सीरिया में आतंकवादी गुट दाइश के ठिकानों पर हमले आरंभ किये थे। कुछ जानकारों का कहना है कि रूस की तुलना में आतंकवादियों विशेषकर दाइश के ठिकानों पर अमरीकी गठबंधन के इराक़ और सीरिया में हमले कुछ अधिक प्रभावशाली नहीं रहे हैं बल्कि कुछ स्थानों पर तो आतंकवादियों की सुदृढ़ता का भी कारण बने हैं।

नई टिप्पणी जोड़ें