पाकिस्तान पर बड़ा आतंकी हमला, कई की मौत दसियों घायल

पाकिस्तान में एक बार फिर बड़ा आतंकी हमला हुआ है। पाक के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के चारसद्दा में बाचा खान यूनिवर्सिटी पर आज सुबह आतंकियों ने हमला बोल दिया और कैंपस में घुस गए। आतंकी हमले में एक प्रोफेसर की मौत और 50 से ज्यादा छात्रों के घायल होने की खबर है। तहरीके तालिबान ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है।

पश्चिमोत्तर पाकिस्तान के अशांत खबर-पख्तूनख्वा प्रांत में भारी हथियारों से लैस आतंकवादियों ने विश्वविद्यालय में घुसकर छात्रों और शिक्षकों पर अंधाधुंध गोलियां चलानी शुरू कर दीं जिससे कम से कम 25 लोगों की मौत हो गई और करीब 50 लोग घायल हो गए। मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि बंदूकधारी प्रांत के चारसद्दा जिले स्थित बाचा खान विश्वविद्यालय में घुस गए और उन्होंने कक्षाओं और छात्रावासों में छात्रों और शिक्षकों पर गोलियां चलानी शुरू कर दीं।


विश्वविद्यालय परिसर के भीतर विस्फोटों और भारी गोलीबारी की आवाज सुनी गई, घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। शहर के सभी अस्पतालों में आपात स्थिति की घोषणा कर दी गई है। इलाके में सभी स्कूलों को बंद कर दिया गया है।

यूसुफजई ने कहा कि इस हमले को चार से 10 हमलावरों ने अंजाम दिया। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के कायरतापूर्ण हमले आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में सरकार के इरादों को हिला नहीं सकते। सुरक्षा बलों की एक बड़ी टुकड़ी घटनास्थल पर पहुंच चुकी है और छात्रों को सुरक्षित बाहर निकालने का काम कर रही है।

पाकिस्तान सेना के बल भी पेशावर से विश्वविद्यालय के लिए रवाना हुए और उन्होंने वहां पहुंचकर अभियान शुरू किया। सेना के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट जनरल असीम सलीम बाजवा ने ट्वीट किया कि विश्वविद्यालय को खाली कराने के सुरक्षा बलों के अभियान के दौरान चार आतंकवादी मारे गए। उन्होंने ट्वीट किया कि निशानेबाजों ने छत पर दो और आतंकवादियों को मार गिराया। अब तक चार आतंकवादी मारे गए हैं। सेना ने पूरी इमारत और छत पर कब्जा कर लिया है। सैन्य बल ब्लॉक दर ब्लॉक के आधार पर विश्वविद्यालय को खाली करा रहे हैं।

इससे पहले विश्वविद्यालय ब्लॉक के भीतर से गोलीबारी कर रहे दो आतंकवादियों को सेना ने मार गिराया। आतंकवादी विश्वविद्यालय के दो ब्लॉकों में सीमित कर दिए गए हैं और सैन्य बल एवं कमांडो अभियान में भाग ले रहे हैं। एक्सप्रेस ट्रिब्यून के अनुसार तकरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है। मीडिया रिपोर्ट में खुफिया सूत्रों का हवाला देते हुए कहा गया है कि आतंकवादियों की आयु 18 से 25 वर्ष के बीच है।

यह हमला स्‍थानीय समयानुसार 9.30 बजे हुआ है।हमले की खबर सुनते हैं पाकिस्तान की सेना मौके पर पहुंच गई। इसके अलावा मौके पर एंबुलेंस भी पहुंच गईं। कैंपस के अंदर से लगातार धमाकों और फायरिंग की आवाज आ रही है। लोगों का कहना है कि जिस वक्त फायरिंग शुरू हुई उस वक्त ठंड की वजह से काफी धुंध छायी हुई थी जिसकी वजह से वे किसी को ठीक तरह से देख नहीं पाए।

न्यूज चैनल जियो के मुताबिक यूनिवर्सिटी के पीछे के रास्ते से जहां गेस्ट हाउस है, वहां से आतंकी घुसे। हमले की खबर के साथ ही छात्रों को निकल जाने का ऐलान किया गया जिसके बाद भगद़ड मच गई।

जियो ने एक शिक्षक के हवाले से बताया है कि शिक्षक के मुताबिक उसके सामने ही कैमेस्ट्री विभाग के प्रोफेसर डॉ. हामिद की आतंकी हमले में मौत हो गई है। इस टीचर का कहना है कि कई लोग हमले में मारे गए हैं।

एक प्रत्यक्षदर्शी प्रोफेसर का कहना है कि अंदर पांच धमाकों की आवाज सुनाई दी। माना जा रहा है कि हमले में कई छात्र और अध्यापक मारे गए हैं। पांच घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल मे भर्ती कराया गया है डॉन के मुताबिक, आत‌ंकियों ने 60 से 70 छात्रों को मार डाला है। एक छात्र ने बताया‌ कि आतंकियों ने छात्रों के माथे पर बंदूके रखकर गोली मारी है।

वहीं पाकिस्तान के पीएम नवाज शरीफ ने हमले पर दुख जताते हुए कहा है कि हम आतंक का सख्ती से मुकाबला करेंगे।

नई टिप्पणी जोड़ें