ईरान की उपलब्धियों पर राष्ट्रपति रूहानी ने आयतुल्लाह ख़ामनेई को लिखा ख़त

इस्लामी क्रान्ति के वरिष्ठ नेता आयतुल्लाहिल उज़्मा ख़ामेनई को राष्ट्रपति ने एक ख़त भेजकर ईरान की राजनैतिक, आर्थिक, क़ानूनी व परमाणु क्षेत्र की उपलब्धियों का उल्लेख किया गया है।

राष्ट्रपति के मीडिया विभाग की वेबसाइट के अनुसार, वरिष्ठ नेता के नाम राष्ट्रपति डाक्टर हसन रूहानी के ख़त में आया है, “श्रीमान के निर्देश पर पूरी तरह ध्यान देते हुए सरकार सामने वाले पक्ष की प्रतिबद्धताओं पर पैनी नज़र रखे हुए है और दुश्मन के पैठ बनाने के हर प्रकार के प्रयास को वह विफल बना देगी।”

इसी प्रकार इस ख़त में आया है कि ख़तरों और प्रतिबंधों के मुक़ाबले में ईरान की धैर्यवान जनता के 12 साल के प्रतिरोध और वरिष्ठ नेता की होशियारी व वीरता के माध्यम से परमाणु क्षेत्र में महाउपलब्धि प्राप्त की है।

डाक्टर रूहानी ने अपने ख़त में लिखा है कि अन्यायपूर्ण पाबंदियों के हटने से ईरान के आर्थिक विकास का मार्ग खुल गया है जिसे ठोस आर्थिक नीति को प्रभावी ढंग से लागू करने के ज़रिए हासिल किया जा सकता है।

डाक्टर हसन रूहानी ने कहा कि सरकार को इस बात का पूरा विश्वास है कि यद्यपि पाबंदियों का हटना ईरानी राष्ट्र को अधिकार दिलाने और अत्याचार को दूर करने के लिए ज़रूरी था लेकिन आर्थिक विकास व रोज़गार सृजन के लिए ठोस आर्थिक नीति का अपनाना और पूंजिनिवेश, उद्यम तथा पहल करने के क्षेत्र में, सभी लोगों की सक्रिय भागीदारी ज़रूरी है।

नई टिप्पणी जोड़ें