शुरू हुआ ईरान का नया युग, पाबंदिया समाप्त
ईरान और गुट पांच धन एक द्वारा जेसीपीओए का क्रियान्वयन शुरु होने पर राष्ट्रपति रूहानी ने कहा है कि ईरान ने दुनिया के साथ अपने संबंधों का नया अध्यान खोला है।
डाक्टर हसन रूहानी ने रविवार को एक बयान में ईरानी राष्ट्र को ऐतिहासिक परमाणु समझौते के लागू होने के अवसर पर बधाई दी।
यूरोपीय संघ की विदेश नीति प्रभारी फ़ेडरिका मोगरिनी ने वियना में शनिवार रात ईरानी विदेश मंत्री जवाद ज़रीफ़ के साथ संयुक्त प्रेस कान्फ़्रेंस में ईरान के ख़िलाफ़ पाबंदियां हटने का एलान किया।
यह भी देखें ईरान से हटाई गई सारी पाबंदियां, दुनिया भर से प्रतिक्रियाएं
इसी दिन वियना में अंतर्राष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी आईएईए के महानिदेशक यूकिया अमानो ने भी ईरान और गुट पांच धन एक के बीच परमाणु समझौते जेसीपीओए के प्रति ईरान की प्रतिबद्धताओं के पालन की पुष्टि की।
ईरानी राष्ट्रपति ने कहा कि जेसीपीओए के क्रियान्वयन ने ईरान के परमाणु मामले को सुरक्षा के विषय से निकाला और ईरान के परमाणु अधिकार को सुनिश्चित बनाते हुए इस्लामी गणतंत्र ईरान के ख़िलाफ़ अमानवीय प्रतिबंधों को हटाया। उन्होंने कहा कि जेसीपीओए के लागू होने से विश्व अर्थव्यवस्था से ईरान की अर्थव्यवस्था जुड़ जाएगी।
ईरानी राष्ट्रपति ने कहा कि जेसीपीओए का लागू होना किसी देश के नुक़सान में नहीं है। ईरान के दोस्त ख़ुश हैं और प्रतिस्पर्धियों को भी चिंता करने की ज़रूरत नहीं है। हम किसी भी राष्ट्र व सरकार के लिए ख़तरा नहीं हैं।
दूसरी ख़बरों के लिये क्लिक करें
उन्होंने कहा कि हम ईरान की संप्रभुता की रक्षा के लिए पूरी तरह तय्यार रहने के साथ ही, क्षेत्र सहित पूरी दुनिया में शांति, स्थिरता और सुरक्षा के संदेशवाहक हैं। उन्होंने जेसीपीओए को उस राष्ट्र के प्रतिरोध, दृढ़ता और बुद्धिमत्ता का नतीजा बतया जो युद्ध और हिंसा के ख़िलाफ़ है और उसने तर्क व वार्ता का मार्ग चुना है।
नई टिप्पणी जोड़ें