यमन पर आले सऊद के ताज़ा हमले, मछुआरों को भी नहीं बख़्शा
सऊदी अरब और उसके गठबंधन के युद्धक विमानों ने यमन के विभिन्न क्षेत्रों पर भीषण बमबारी की है, जिसके कारण कई लोग हताहत और घायल हुए हैं।
अल-आलम टीवी नेटवर्क की रिपोर्ट के अनुसार सऊदी अरब के युद्धक विमानों ने बुधवार के दिन यमन की राजधानी सनआ के जारफ़ क्षेत्र पर हमला करके कम से कम 25 नागरिकों को शहीद कर दिया है। शहीद होने वालों में कई बच्चे और महिलाएं भी शामिल हैं। इस हमले में यमन के दसियों नागरिक घायल भी हुए हैं।
सऊदी गठबंधन के युद्धक विमानों ने दक्षिणी यमन में स्थित प्रांत लहज के करश सिटी के नजद क्षेत्र और यमन के केंद्र में स्थित ज़मार प्रांत के ज़ोरान अनस सिटी पर बमबारी की है। इसके अलावा सऊदी गठबंधन के लड़ाकू विमानों ने पश्चिमी यमन में स्थित प्रांत अल-हुदैदा में मछुआरों की नावों को भी अपने हमले का निशाना बनाया जिससे उनके सामने रोज़ी रोटी का संकट पैदा हो गया है।
सऊदी अरब के किराए के पिठ्ठु लड़ाकुओं ने यमन प्रांत के मआरिब में स्थित क़बीले उबैदा के एक सरदार शेख़ मोहसिन अल-अशक़स को मौत के घाट उतार दिया है। दूसरी ओर यमनी सेना की मिज़ाइल यूनिट ने तइज़ प्रांत में आतंकवादियों के जमा होने के स्थान पर हमला किया है।
यमनी सेना और स्वयंसेवी बलों के टैंकों ने सऊदी अरब के प्रांत नजरान के अबु हमदान और नहूक़ा सैन्य चेक पोस्टों और जीज़ान राज्य के जबलुल दूद और अल-ख़ूबा स्थित सैन्य छावनियों पर हमले किए हैं।
यमनी सैनिकों द्वारा जीज़ान प्रांत के अल-रमज़ा सऊदी सैन्य चेक पोस्ट पर किए गए हमले में दो सऊदी सैनिक मारे गए हैं।
अन्य ख़बरों के लिये क्लिक करें
नई टिप्पणी जोड़ें