देखें यह है ईरान द्वारा गिरफ़्तार अमरीकी मरीन सैनिक
ईरान के रिवॉल्यूशनरी गार्ड द्वार गिरफ़्तार किये गए अमरीका के मरीन सैनिकों की तस्वीर जारी हो गई है।
टीवी शिया सिपाह न्यूज़ से प्राप्त जानकारी के अनुसार रिवॉल्यूशनरी गार्ड ने अपने बयान में कहा है कि जब हमको विश्वास हो गया कि अमरीका के यह जहाज़ गल्ती से ईरान के जल सीमा में घुसपैठ कर बैठे थे तो उनको अंतर्राष्ट्रीय जल सीमा में रिहा कर दिया गया है।
इस बयान में कहा गया है कि अमरीका के दो जहाज़ों द्वारा ईरान की जल सीमा में अवैध तरीक़े से घुसपैठ करके के कारण रिवॉल्यूशनरी गार्ड ने उनको गिरफ़्तार कर लिया था और उस पर सवार दस मरीन सैनिकों को भी पकड़ लिया गया था।
इस रिपोर्ट में कहा गया है कि जैसा कि पहले बयान में कहा गया था कि जिस समय इन जहाज़ों को पकड़ा गया था तब अमरीका का ट्रोमन विमान वाहक पोत वही पर अंतर्राष्ट्रीय सीमा में मौजूद था और फ़्रांस का विमान वाहक पोत शार्ट दोगर भी अंतर्राष्ट्रीय जल सीमा में गश्त कर रहा था, जिस समय इन जहाज़ों को पकड़ा गया तब अमरीका के विमान वाहक पोत ने जल और वायु स्तर पर कुछ धमकाने वाली कार्यवाहिया जिसको ईरान की जल सेना की तरफ़ से दबा दिया गया और इस समय स्थिति कंट्रोल में है।
नई टिप्पणी जोड़ें