तुर्की में पर्यटन स्थल पर भीषण विस्फोट 10 की मौत

तुर्की के इंस्ताबुल में सेंट्रल स्‍क्वॉयर के पास हुए भीषण बम विस्फोट में मौके पर ही 10 लोगों की मौत हो गई है। वहीं 15 से ज्यादा लोग घायल है। ह आंकड़ा तुर्की की सरकार की तरफ से जारी किया गया है। इस बम विस्फोट के बाद बम विस्फोट के पीछे की असल वजह का पता लगाने की पूरी कोशिश शुरू कर दी गई है।

गार्जियन के मुताबिक सुल्तानाहमत क्षेत्र में यह बम विस्फोट हुआ। स्‍थानीय मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक यह धमाका इस्तांबुल के पर्यटन स्थल पर स्थित प्राचीन सुल्तान अहमद मस्जिद के निकट हुआ। हमले में सेना की एक गाड़ी को निशाना बनाया गया था।  इस बम विस्फोट के बाद तुर्की की सरकार ने टेलीविजन के सीधे होने वाले प्रसारण पर रोक लगा दी है।

इस्‍तांबुल के गवर्नर ऑफिस की तरफ से एक बयान जारी करके यह जानकारी दी गई है कि घटना में घायल होने वालों में बड़ी संख्या पुलिसकर्मियों की है।

नई टिप्पणी जोड़ें