फ़िलिपींस तक पहुँची “दाइश” की हुकूमत
चार आतंकवादी संगठनों ने फिलीपींस के मिंडानाओ द्वीप पर आईएसआईएस से संबंधित एक हुकूमत के गठन का एलान किया है।
टीवी शिया अलआलम की रिपोर्ट के अनुसार फ़िलिपींस के चार आतंकवादी गुटों ने आतंकवादी संगठन दाइश के साथ अपनी वफ़ादारी का एलान करते हुए मिंडानाओ द्वीप पर इसी विचारधारा वाकी हुकूमत के गठन की ख़बर दी है।
रूसिया अलयौम साइट ने समाचार पत्र आस्ट्रेलियन के हवासे से ख़बर दी है कि इस हुकूमत की सत्ता "अबू सय्याफ़" संगठन के "इसनलोन हबीलोन" के हाथों में है।
विश्लेषकों का मानना है कि जो कुछ फिलिपींस में अभी हो रहा है वह आतंकवादी संगठन दाइश की बदली रणनीति का घोतक है क्योंकि सीरिया और इराक़ में लंबी लड़ाई के बाद यह संगठन अपनी गतिविधियों के लिये नई ज़मीन की तलाश में है।
फिलिपींस में दाइश की हुकूमत का गठन आस्ट्रेलिया दक्षिण पूर्व एशियाई देशों के लिये ख़तरे की घंटी है क्योंकि यह संगठन अपने इस उड्डे से इन देसों पर आतंकवादी हमलों में मदद ले सकता है।
नई टिप्पणी जोड़ें