संयुक्त राष्ट्र के दफ़्तर के सामने दिखा “कलस्टर बम”
यमन के राजधानी वासियों ने यमन पर सऊदी अरब के पाष्विक हमलों और आम नागरिकों जनसंहार के लिये प्रतिबंधित हथियारों के प्रयोग के विरुद्ध संयुक्त राष्ट्र के दफ़्तर के सामने प्रदर्शन किया है।
टीवी शिया इन प्रदर्शनों में देखने वाली चीज़ यह थी कि प्रदर्शनकारी अपने साथ क्लस्टर बम का एक खोखा भी लेकर आए थे।
सऊदी अरब यमन के आम नागरिकों के लगातार जारी जनसंहार में कलस्टर बलों का प्रयोग कर रहा है।
संयुक्त राष्ट्र के महासचिव बान की मून ने भी सऊदी अरब की तरफ़ से यमन के रिहाइशी इलाक़ों पर कलस्टर बलों के प्रयोग पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा ता कि “इन हमलों को युद्ध अपराध की श्रेणी” में लाया जा सकता है।
स्पष्ट रहे कि पिछले 10 महीने से सऊदी अरब ने यमन पर हमले जारी रखे हुए हैं जिनमें अब तक हज़ारों लोगों की मौत हो चुके हैं तो हज़ारों घायल हुए हैं, दूसरी तरफ़ सऊदी सरकार यमन को लोगों पर दबाव डालने के लिये उनकी हर तरफ़ से घेराबंदी किये हुए हैं और उन तक दवाओं और खाद्य सामग्री को पहुँचने से रोका जा रहा है।
नई टिप्पणी जोड़ें